body { user-select: none !important; -moz-user-select: -moz-none !important; -webkit-user-select: none !important; -ms-user-select: none !important; } .post-body blockquote, .post-body pre, .post-body code { user-select: text !important; -webkit-user-select: text !important; -ms-user-select: text !important; -moz-user-select: text !important; }

શનિવાર, 18 એપ્રિલ, 2020

हुसैन ज़िंदाबाद

खुदाके दींका सहारा हुसैन ज़िंदाबाद
नबीकी आंखका तारा हुसैन ज़िंदाबाद

यज़ीदका नहीं नामो निशान भी बाकी
हरेक दिलका है नारा हुसैन ज़िंदाबाद

सलाम उसपे के जिसने बचाया दीने नबी
है अपनी जानसे प्यारा हुसैन ज़िंदाबाद

जो पूछा दीनको है कौन तेरा हामी बता?
खुदाका दीन पुकारा हुसैन ज़िंदाबाद

सलाम सब्रको तेरे, तेरी शुजाअतको
नहीं कभी नहीं हारा हुसैन ज़िंदाबाद

हरेक कौम तेरे इश्क़में है अय शब्बीर!
सभी है कहते हमारा हुसैन ज़िंदाबाद

हरेक मुराद वो सुनता है पूरी करता है
दुःखी दिलोका सहारा हुसैन ज़िंदाबाद 

तेरे ही दरके गदा है "कलीम" और "मकबूल"
है तू ही उनका सहारा हुसैन ज़िंदाबाद

ટિપ્પણીઓ નથી:

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો