ज़ूमता फितरूस जो शेहके दरसे जन्नतमें गया
पर मिला जब उसको सरवरके करम पर दूसरा
आ रहा है बुतसिकन अब खानके माबूदमें
अय बुतो तुम ढूंढ लेना अब कोई घर दूसरा
कह रहा है ये खुदा गर ढलना चाहुँ जिस्ममें
बस अली तेरे सिवा चाहुँ न पैकर दूसरा
आ गया शब्बीरकी चौखटपे राहिबका सवाल
फिरसे लिखता है खुदा उसका मुकद्दर दूसरा
उसके इस्तिकबालमें अब्बासो अकबर आ गए
ला ज़माने ला जरा हुर सा मुकद्दर दूसरा
है "ज़हीरे जाफरी"का वास्ता हैदर तुजे
इस "कलीम"को तू बना देना कलंदर दूसरा
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો